सिन्धु घाटी सभ्यता -धर्म, रहन-सहन,वास्तुकला,विशेषताएँ

B. A. III, History III 

प्रश्न 1. सिन्धु घाटी सभ्यता के धर्म, रहन-सहन एवं वास्तुकला पर प्रकाश डालिए
अथवा - हड़प्पा , संस्कृति की मुख्य विशेषताएँ बताइए।
अथवा , सैन्धव सभ्यता का वर्णन तत्कालीन समाज, धर्म तथा वास्तुकला की दृष्टि से कीजिए
अथवा , सिन्धु घाटी सभ्यता की प्रमुख विशेषताओं की विवेचना कीजिए।
अथवा सिन्धु घाटी सभ्यता के नागरिकों के धार्मिक, सामाजिक एवं आर्थिक जीवन डालिए।

 सिन्धु घाटी (हड़प्पा) सभ्यता

अंग्रेजों ने भारत को एक लम्बे समय तक गुलाम बनाए रखा, परन्तु अंग्रेजों की भारतीयों को कुछ महत्त्वपूर्ण देन भी हैं, उनमें एक देन हैभारतीयों को प्राचीनतम सभ्य देशों की कोटि में रखना। सन् 1921-22 में हड़प्पा नजोदड़ो की खुदाई श्री आर. डी. बनर्जी और श्री दयाराम साहनी के हुई, जिससे यह सत्यता विश्व के सम्मुख आई कि भारत असभ्य एवं जंगलियों का देश नहीं है, वरन् यह अत्यन्त प्राचीनकालीन है एवं इसकी सभ्यता । प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस 3,500 वर्ष प्राचीन सभ्यता का मित नहीं, वरन् अत्यन्त विस्तृत था, जो कि सिन्ध एवं पंजाब के ब्लूचिस्तान, काठियावाड़ एवं गुजरात तक के बड़े क्षेत्र में फैला हुआ था। चूंकि इस सभ्यता में सुनियोजित नगर प्राप्त हुए हैं, इसलिए इसे 'नगरीय सभ्यता' से भी जाना जाता है।
sindhu sabhyta

 सिन्धु सभ्यता का समय

सिन्धु सभ्यता के विषय में विद्वानों में मतभेद है। डॉ राजबली पाण्डेय के अनुसार सिन्धु सभ्यता का उदय लगभग 4000 ई. पूर्व
 जॉन मार्शल और डॉ. आर. के. मुकर्जी के अनुसार सिन्धु सभ्यता का 3250, पूर्व से भी बहुत पहले हुआ होगा। कुछ ऐसी समान मुहरें सिन्धु एलम तथा मेसोपोटामिया में प्राप्त हुई हैं, जिनके आधार पर इस सभ्यता 2800 ई. पूर्व की कह सकते हैं। हीलर महोदय इस सभ्यता को 2500 ई. पूर्व से  1500 ई पूर्व के मध्य की मानते हैं। डॉ. फैबरी इसका समय 2800-2500 ई. पूर्व मानते हैं। अतः यह कहा जा सकता है कि 3000 ई. पूर्व के लगभग सिन्धु सभ्यता भारत में पर्याप्त उन्नत अवस्था में थी।
mjpru study point

सिन्धु सभ्यता की विशेषताएँ

सिन्धु घाटी के प्रदेशों की खुदाई में मिले अवशेषों व अन्य वस्तुओं के आधार पर यहाँ के लोगों की सभ्यता और संस्कृति की अनेक उल्लेखनीय विशेषताओं का ज्ञान होता है, जिनका संक्षिप्त विवरण निम्न प्रकार है,

 सिन्धु घाटी सभ्यता के नागरिकों का धार्मिक जीवन

सिन्धु घाटी सभ्यता में वैदिक काल की दार्शनिकता देखने को नहीं मिलती, वरन् इस सभ्यता के धार्मिक जीवन का आधार तो केवल विश्वास एवं आस्था ही थी। इस काल के धार्मिक जीवन की प्रमुख विशेषताएँ निम्न प्रकार हैं-

(1) मातृ देवी की उपासना-

इसके धर्म में मातृ देवी का महत्त्वपूर्ण स्थान था। खुदाई में देवियों की असंख्य मूर्तियाँ प्राप्त हुई, परन्तु अधिकांशत: ये मातृ देवी की उपासना करते थे।

(2) प्रकृति की उपासना-

सिन्धु घाटी के निवासी प्रकृति की शक्तियों की उपासना करते थे। ये लोग अग्नि एवं सूर्य की पूजा करते थे। वृक्षों की भी उपासना की जाती थी। खुदाई में प्राप्त पीपल के वृक्ष की मूर्ति से यह ज्ञात होता है कि ये लोग भूत प्रेत आदि में विश्वास करते थे।

(3) पशु-पूजा

सिन्धु घाटी की खुदाई में पशु-पूजा का प्रचलन होने के भी प्रमाण मिलते हैं। कुछ पशुओं को आधा मनुष्य के रूप में चित्रित किया गया है। एक देवता के सिर पर सर्प का फन सिद्ध करता है कि ये लोग नाग देवता की पूजा भी करते थे।
Indus Valley

(4) शिव पूजा - 

हड़प्पा की खुदाई में एक देव मूर्ति मिली है। यह मूर्ति पालथी मारे बैठे एक योगी की है। इस मूर्ति के चारों ओर बैल, बाघ, भेड़ें आदि अनेक पशु हैं। आसन के नीचे हिरन है। विद्वानों ने इसे शिव का प्रतीक माना है।

(5) आरती और दीप पूजा -

उस समय के लोग आरती और दीप पूजा को विशेष महत्त्व देते थे। खुदाई में भारी मात्रा में दीप मिले हैं।

(6) बलि - 

प्राप्त सामग्री के आधार पर विचारकों ने यह अनुमान भी लगाया है कि ये लोग बलि को धर्म का एक आवश्यक अंग मानते थे।  
कालान्तर में हिन्दू धर्म इससे बहुत प्रभावित हुआ, जैसा कि सर जॉन मार्शल ने कहा है, "हिन्दू धर्म की अनेक विशेषताएँ सिन्धु घाटी की सभ्यता से ली गई है।

धार्मिक विश्वासों व कार्यों के सन्दर्भ में यह विशेष उल्लेखनीय है कि यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता कि सिन्धु घाटी के निवासी पूजा या उपासना अपने घरों में करते थे अथवा उन्होंने पूजागृहों (मन्दिरों) का निर्माण भी करवाया क्योंकि खुदाई में कोई मन्दिर या पूजागृह नहीं मिला है। मार्शल महोदय मन्दिर का होना मानते हैं। उनके अनुसार जिस स्थान पर कुषाणकालीन स्तूप हैं, प्राचीन काल में सिन्धु सभ्यताकालीन कोई-न-कोई मन्दिर अवश्य रहा होगा।

डॉ. आर. सी. मजूमदार का कहना है कि "वास्तव में एक विशेष आश्चर्य बात यह है कि इतनी प्राचीनतम सभ्यता में अर्वाचीन हिन्दू धर्म के मुख्य अंगों प्रचलन था।"

सिन्धु घाटी सभ्यता के नागरिकों का सामाजिक जीवन

इस सभ्यता का सामाजिक जीवन अत्यन्त उत्कृष्ट कोटि का था। वैज्ञानिक ढंग से घरों व मकानों का ही निर्माण नहीं होता था, वरन् नगरों का निर्माण भी आनिक आधार पर किया जाता था। हड़प्पा सभ्यता को इसकी नगर-निर्माण योजना के कारण ही 'नगरीय सभ्यता' भी कहा जाता है। सिन्धु सभ्यता के नागरिकों के सामाजिक जीवन की प्रमुख विशेषताएँ निम्न प्रकार थीं

(1) सामाजिक संगठन

सिन्धु सभ्यता के अवशेषों के आधार पर यह पता लता है कि सिन्धु समाज वर्गों तथा बर्णों में विभाजित नहीं था, किन्तु इस भ्यता में परिवार प्रथा अवश्य प्रचलित थी। विद्वानों का अनुमान है कि सिन्धु भ्यता में समाज व्यवसाय के आधार पर चार भागों में विभाजित था

(i) विद्वान्ज्योतिषी, वैद्य तथा पुरोहित आदि।
(ii) प्रशासनिक अधिकारी योद्धा, राजकीय कर्मचारी आदि।
(iii) व्यवसायी व्यापारी व उद्योगपति।।
(iv) श्रमजीवी मजदूर,
किसान व मछुआरे आदि।

उत्खनन (खुदाई) से मिली मूर्तियाँ यह स्पष्ट करती हैं कि सिन्धु सभ्यता का माज मातृसत्तात्मक रहा होगा।

(2) भोजन -

खुदाई में मिले गेहूँ और जौ के दानों से अनुमान लगाया जाता कि भोजन में गेहूँ और जौ का प्रयोग किया जाता था। खुदाई में मिली हड्डियों से ता चलता है कि यहाँ के निवासी मांस, मछली का भी भोजन में प्रयोग करते थे। , दूध तथा सब्जियों का भी सेवन किया जाता था।

(3) वेशभूषा - 

खुदाई में मिले सूती व रेशमी वस्त्रों से ज्ञात होता है कि यहाँ के निवासी सूती व रेशमी, दोनों प्रकार के वस्त्र पहनते थे। खुदाई में मिली पुरुष की मूर्ति शाल ओढ़े हुए है, जो कि बाएँ कन्ध के ऊपर से दाएँ कन्धे के नीचे से मोढ़ा गया है। यह बताता है कि पुरुष एक वस्त्र शरीर के ऊपरी भाग तथा दूसरा वस्त्र शरीर के निचले भाग को ढकने के लिए प्रयोग करते थे। स्त्रियाँ व पुरुष, दोनों को ही आभूषण बहुत प्रिय थे। हार, बाजूबन्द, कंगन व अंगूठी का प्रयोग स्त्री-पुरुष, दोनों करते थे। नथनी, बाली व पायजेब केवल स्त्रियाँ पहनती थीं। समाज का धनी वर्ग सोने-चाँदी के और निर्धन वर्ग ताँबे एवं हड्डियों से बने आभूषण पहनते थे।

(4) मनोरंजन के साधन - 

सिन्धु घाटी वासियों के मनोरंजन के प्रमुख साधन आखेट, मछली पकड़ना तथा चिड़ियाँ उड़ाना थे। नृत्य तथा गायन में भी इन्हें आनन्द आता था। जुआ खेलना और रथों की दौड़ आदि से भी सिन्धुवासी अपना मनोरंजन करते थे। बच्चों के खेलने के लिए खिलौने बनाए जाते थे।
mjpru study point

(5) शव विसर्जन - 

मोहनजोदड़ो की खुदाई में शव विसर्जन की तीन विधियाँ प्राप्त हुई हैं -

 (i) शव को जमीन में गाढ़ देते थे, (ii ) शव को पशु-पक्षियों के भोजन हेतु डाल देते थे
 (iii) शव को जला देते थे।

सिन्धु घाटी सभ्यता के नागरिकों का आर्थिक जीवन

(1) कृषि - 
खुदाई में मिले गेहूँ व जौ के दाने सिद्ध करते हैं कि यहाँ के  निवासी खेती करते थे। खेती करने वाले किसान नगर के परकोटे से बाहर रहते थे। कपास, खजूर, तरबूज, अनार तथा नींबू उगाए जाते थे। खेती किस प्रकार होती थी, इसके विषय में कुछ भी ज्ञात नहीं है।

(2) पशुपालन -

कृषि के साथ-साथ पशुपालन भी होता था। गाय, भैंस, साँड़, बकरी, कुत्ते आदि प्रमुख रूप से पाले जाते थे। घोड़ों के विषय में इन्हें जानकारी नहीं थी।

(3) उद्योग - 

धन्धे - विभिन्न वस्तुओं को बनाने में धातुओं, मिट्टी तथा लकड़ी का प्रयोग होता था और इनसे विविध उद्योग चलते थे। वस्त्र उद्योग, बर्तन बनाने का उद्योग, स्वर्ण उद्योग, हाथी दाँत की वस्तुओं का उद्योग पर्याप्त विकसित अवस्था में थे। धातुओं को गलाकर वस्तुएँ तैयार की जाती थीं।

(4) व्यापार - 

आन्तरिक व्यापार प्रगति पर था। विद्वानों के मत में सूती कपड़े का निर्यात मेसोपोटामिया को किया जाता था। मेसोपोटामिया में अनेक मुद्राएँ मिली हैं, जो सिन्धु घाटी की थीं। इससे सिद्ध होता है कि सिन्धु घाटी और मेसोपोटामिया के मध्य आन्तरिक व्यापार होता था।

(5) तौल तथा नाप के साधन - 

व्यापार के क्रय-विक्रय के लिए बाँटों का प्रयोग होता था। बाँट प्रमुखतः पत्थरों के बने होते थे। यहाँ के बाँट शुद्धता में मेसोपोटामिया से भी बढ़कर थे। लोग तराजू का प्रयोग भी जानते थे।

(6) धातु का प्रयोग - 

धातुएँ इस युग की सम्पन्नता का आभास देती हैं। ये लोग लोहे का प्रयोग नहीं जानते थे। उस समय ताँबे का प्रयोग सर्वाधिक होता था।

 सिन्धु घाटी सभ्यता की नगर योजना तथा वास्तुकला

(1) नगर योजना - चूँकि सिन्धु सभ्यता नगर प्रधान थी, इसलिए नगरों का निर्माण अत्यधिक योजनाबद्ध ढंग से हुआ था। चौड़ी और सम्पूर्ण नगर में फैली हुई सड़कें तो इसका उदाहरण मात्र हैं। सड़कें एक-दूसरे को समकोण पर काटती थीं। उस समय की नगर निर्माण योजना को देखकर अंग्रेज तक आश्चर्यचकित रह गए थे।
mjpru study point

(2) भवन-निर्माण - 

सिन्धु घाटी सभ्यता में भवन-निर्माण का अपना अलग महत्व है। सड़कों के दोनों किनारे पर पक्की ईंटों से निर्मित भवन प्राप्त हुए हैं। इन भवनों में वायु तथा प्रकाश का समुचित प्रबन्ध होता था। यहाँ पर कुछ छोटे तथा कुछ बड़े भवन पाए गए हैं। भवनों में नालियों का उत्तम प्रबन्ध था तथा नालियाँ ढकी रहती थीं। मकान दो मंजिले तक होते थे। भवन-निर्माण में गारे का प्रयोग होता था। दीवारों पर प्लास्टर भी किया जाता था। शौचालय एवं स्नानागार सड़क की तरफ बने होते थे। प्रत्येक घर में आँगन, पाकशाला, स्नानागार, शौचालय और कुएँ की व्यवस्था होती थी। हड़प्पाकालीन नगरों के भवन तीन श्रेणियों में विभाजित किए जा सकते हैं-

(i) साधारण भवन
(ii) राजकीय भवन, तथा 
(iii) अन्नागार । 

प्रत्येक मकान में पक्की ईंटों की सीढ़ियाँ बनी होती थीं।

(3) विशाल स्नानागार-

 मोहनजोदड़ो की खुदाई में एक विशाल स्नानागार प्राप्त हुआ है, जो नगर के बीचोंबीच है। यह 180 फीट लम्बा और 108 फीट चौड़ा है। स्नानागार में चारों ओर बरामदे व कमरे हैं और आँगन के बीच में स्नानकुण्ड है। स्नानकुण्ड 39 फीट लम्बा व 23 फीट चौड़ा एवं 8 फीट गहरा है। इसमें अन्दर जाने के लिए सीढ़ियाँ बनी हुई हैं। स्नानकुण्ड से गन्दे जल के निकास के लिए नालियाँ बनी हैं।
इस प्रकार स्पष्ट है कि सिन्धु घाटी की सभ्यता अत्यन्त प्राचीन होने के साथ-साथ अत्यन्त विकसित भी थी।


Question 1. throw light on religion, living and architecture of Indus Valley Civilization


Or - State the main features of Harappan culture.

Or, describe Sandhav civilization in terms of society, religion and architecture of the time.

Or, discuss the main features of Indus Valley Civilization.

Or, put the religious, social and economic life of the citizens of Indus Valley Civilization.


 Indus Valley (Harappan) Civilization

The British kept India as a slave for a long time, but the British also have some important contributions to Indians, one of them is - placing Indians in the ranks of the oldest civilized countries. In 1921-22, Harappan Najodaro was excavated by Shri R.K. D. Banerjee and Shri Dayaram Sahni, due to which the truth came to the world that India is not a country of uncultivated and wilderness, but it is very ancient and its civilization. Is one of the oldest civilizations. This 3,500 year old civilization was not dissolved, but it was very wide, which was spread over a large area of ​​Sindh and Punjab to Bluechistan, Kathiawar and Gujarat. Since planned cities have been found in this civilization, it is also known by 'urban civilization'.

 Time of Indus Civilization -

Scholars differ about the Indus civilization. According to Dr. Rajbali Pandey, the rise of Indus civilization was around 4000 BC.
 According to John Marshall and Dr. R. K. Mookerji, the 3250 AD of the Indus civilization must have been much earlier than before. Some similar seals have been found in Indus alum and Mesopotamia, on the basis of which this civilization can be said to date back to 2800 BC. Healer Sir considers this civilization as between 2500 BC to 1500 BC. Dr. Fabbari considers its time as 2800-2500 AD. Hence it can be said that the Indus civilization was in a fairly advanced state in India around 3000 BC.

 characteristics of Indus civilization

On the basis of the remains and other items found in the excavations of the Indus Valley regions, people here have knowledge of many notable characteristics of civilization and culture, whose brief description is as follows,

 Religious life of the citizens of Indus Valley Civilization

In the Indus Valley Civilization, philosophicalism of Vedic period is not seen, but faith and faith were the basis of the religious life of this civilization. The main features of the religious life of this period are as follows:
(1) Worship of Mother Goddess - Mother religion had an important place in its religion. Numerous idols of goddesses were found during the excavation, but mostly they worshiped the mother goddess.
(2) Worship of nature - The residents of Indus Valley worshiped the forces of nature. These people used to worship Agni and Surya. Trees were also worshiped. It is known from the statue of the Peepal tree found in the excavation that these people believed in ghosts etc.
(3) Animal worship - Evidence of animal worship is also found in the excavation of Indus Valley. Some animals are depicted as half human. The snake on the head of a deity proves that these people also worshiped the serpent god.
(4) Shiva Puja - A Deva idol has been found in the excavation of Harappa. This idol is of a yogi sitting in a palathy. There are many animals around this idol like bulls, tigers, sheep etc. There is a buck under the pedestal. Scholars have considered it a symbol of Shiva.
(5) Aarti and Deep Puja - People of that time gave special importance to Aarti and Deep Puja. A large quantity of lamps have been found in the excavation.
(6) Sacrifice - Based on the material received, the thinkers have also speculated that these people considered sacrifice as an essential part of religion.
In the course of time Hinduism was greatly influenced by it, as Sir John Marshall has said, "Many characteristics of Hinduism are derived from the Indus Valley Civilization.
In the context of religious beliefs and works, it is particularly noteworthy that it cannot be said with certainty that the residents of Indus Valley used to worship or worship in their homes or they also built pojagriha (temples) because in excavation a temple or pooja house have not received. Marshall believes the temple to be there. According to him, the place where the Kushan Stupas are, must have been some temple during the Indus civilization in ancient times.
Dr. R. C. Majumdar states that "a really special surprise is that in such an ancient civilization, the main organs of the ancient Hindu religion were prevalent." Dr. R. C. Majumdar states that "a really special surprise is that in such an ancient civilization, the main organs of the ancient Hindu religion were prevalent."

 Social life of the citizens of Indus Valley Civilization

The social life of this civilization was of excellent quality. Not only houses and houses were built scientifically, but cities were also built on a similar basis. The Harappan civilization is also called 'urban civilization' due to its city-building scheme. The main features of social life of the citizens of Indus civilization were as follows
(1) Social organization - On the basis of the remains of the Indus civilization, it is found that the Indus was not divided into social classes and the barons, but family tradition was prevalent in this civilization. Scholars estimate that the society in the Indus civilization was divided into four parts on the basis of occupation.

(i) Scholar-astrologer, Vaidya and priest.
(ii) Administrative officer warrior, state employee etc.
(iii) Businessman, Businessman and Industrialist.
(iv) Working laborers, farmers and fishermen etc.

The sculptures found in excavation (excavation) make it clear that the society of Indus civilization must have been matriarchal.
(2) Food - It is estimated from wheat and barley grains found in the excavation that wheat and barley were used in food. The bones found in the excavation suggest that the residents here used meat and fish as food. Fruits, milk and vegetables were also consumed.
(3) Costumes - It is known from the cotton and silk fabrics found in the excavation that the residents here wore both cotton and silk fabrics. The idol of the man found in the excavation is covered with a shawl, which is folded from the top of the left shoulder to the bottom of the right shoulder. It states that men used one garment to cover the upper part of the body and the other to cover the lower part of the body. Both women and men loved jewelery. Necklaces, armlets, bracelets and rings were used by both men and women. Nathani, Bali and Pajeb wore only women. The rich section of the society used to wear jewelery made of gold and silver and the poor class of copper and bones.
(4) Means of entertainment - The main means of entertainment of Indus Valley people were hunting, fishing and flying birds. He also enjoyed dancing and singing. The Indus people used to entertain themselves with gambling and chariot races etc. Toys were made for children to play.
(5) Carcass immersion - Three methods of carcass immersion have been obtained in the excavation of Mohenjodaro -

 (i) They buried the dead body in the ground, (ii) The bodies were put for the food of animals and birds. (iii) The bodies were burnt.

 Economic life of the citizens of Indus Valley Civilization

(1) Agriculture - The grains of wheat and barley found in digging prove that the residents here used to do farming. Farming farmers lived outside the city’s percolate. Cotton, dates, watermelon, pomegranate and lemon were grown. Nothing is known about how farming was done.
(2) Animal Husbandry - Along with agriculture, there was animal husbandry. Cows, buffaloes, bulls, goats, dogs etc. were predominantly reared. They did not know about horses.
(3) Industries - Trades - Metals, clay and wood were used to make various items and they used to run various industries. Textile industry, pottery industry, gold industry, elephant tooth products industry were in a fairly developed state. Items were made by dissolving metals.
(4) Trade - Internal trade was in progress. In scholarly opinion, cotton cloth was exported to Mesopotamia. Many currencies have been found in Mesopotamia, which belonged to the Indus Valley. This proves that there was internal trade between the Indus Valley and Mesopotamia.
(5) Weights and Measures - Bands were used for trading and trading. The distributions were mainly made of stones. The distributions here surpassed Mesopotamia in purity. People also knew the use of scales.
(6) Use of Metal - Metals give an impression of the prosperity of this era. These people did not know to use iron. At that time, copper was used the most.

 City planning and architecture of Indus Valley Civilization

(1) City Planning - Since the Indus civilization was city-dominated, the cities were constructed in a highly planned manner. The roads spread across the wide and entire city are only examples of this. Roads cut each other at right angles. The British were surprised to see the town building plan of that time.

(2) Building -

Building in the Indus Valley Civilization has its own separate significance. Buildings built of paved bricks have been found on both sides of the roads. There was proper arrangement of air and light in these buildings. Some small and some big buildings have been found here. There was a good arrangement of drains in the buildings and the drains were covered. The houses used to be two storeys. Slurry was used in building construction. Plaster was also used on the walls. Toilets and bathrooms were built on the road side. In each house there were courtyards, kitchen, bathrooms, toilets and wells. Buildings of Harappan cities can be divided into three categories - (i) ordinary buildings, (ii) state buildings, and (iii) Annagars. Each house consisted of steps of paved bricks.

(3) Large bath-

 A huge bath has been found in the excavation of Mohenjodaro, which is in the middle of the city. It is 180 feet long and 108 feet wide. The bathroom has verandas and rooms all around and there is a bath in the middle of the courtyard. Bathkund is 39 feet long and 23 feet wide and 8 feet deep. There are stairs to go inside it. Drains have been made to drain dirty water from the bath.
It is thus clear that the Indus Valley civilization was very ancient as well as very developed.

Comments

Important Question

मैकियावली अपने युग का शिशु - विवेचना

राजा राममोहन राय के राजनीतिक विचार

सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी पत्र में अन्तर

ऋणजल धनजल - सारांश

कौटिल्य का सप्तांग सिद्धान्त

गोपालकृष्ण गोखले के राजनीतिक विचार

जोसेफ़ स्टालिन की गृह नीति

पारिभाषिक शब्दावली का स्वरूप एवं महत्व

बाबर की भारत विजय - जीवन एवं उपलब्धिया

शीत युद्ध के कारण और परिणाम