Hindi Practice Set - 02

सामान्य हिन्दी प्रैक्टिस सेट -02 ( सही विकल्प बोल्ड फॉन्ट मे है )

सभी परीक्षाओ मे समान रूप से उपयोगी LEKHPAL, ICAR,

 

1-'भलामानस' में कौन-सा समास है ?

(A) कर्मधारय समास

(B) तत्पुरुष समास

(C) अव्ययीभाव समास

(D) बहुव्रीहि समास

 

2. निम्नलिखित तद्भव-तत्सम युग्मों में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?

(A) अदरक आर्द्रक

(B) अनाड़ी अनार्य

(C) अमी अमृत

(D) अपना आत्म

 

3. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द का चयन करें

(A) अभ्यस्थ

(B) अहिल्या

(C) तत्त्व

(D) महत्त्व

hindi practice set 02


इस प्रैक्टिस सेट को YOUTUBE पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे ,

( https://youtu.be/XpfpYa8QdSs  ) 👈👈

 

4. अशुद्ध पर्याय समूह का चयन करें

(A) अरविंद, कज, नलिन

(B) आगार, निलय, धाम

(C) दस्यु, मोषक, खनक

(D) पीयूष, सुधा, दृग


5. निम्नलिखित वाक्याशों के लिए एक शब्द में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(A) जो वर्णन के बाहर है वर्णनातीत

(B) जो देखा नहीं जा सकता अदृश्य

(C) जो आमिष नहीं खाता सामिष

(D) जो पहरा देता है प्रहरी

 

6. निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्द छाँटिए

(A) गणेश

(B) गण

(C) गणना

(D) गणपति

 

7. निम्नलिखित में से किस मुहावरे का अर्थ 'शर्मिंदा होना' नहीं है?

(A) पानी-पानी होना।

(B) अपना-सा मुँह लेकर रह जाना।

(C) टका-सा मुँह लेकर रहना।

(D) मुँह में पानी आना।


8. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्तमान काल का भेद नहीं है?

(A) तात्कालिक वर्तमान

(B) पूर्ण वर्तमान

(C) सदिग्ध वर्तमान

(D) हेतुहेतुमद् वर्तमान


9. 'बहिर्मुखी' शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ?

(A) बहिर्

(B) बहिर

(C) बहिस

(D) बहि

 

10. निम्नलिखित में स्त्रीलिंग शब्द है

(A) किन्नर

(B) अहिंसा

(C) अतरी

(D) अपरिग्रह

 

11. जो खाने योग्य न हो

(A) अखाद्य

(B) पथ्य

(C) अपाच्य

(D) अलभ्य

 

12. हिन्दी में 'मैं' का बहुवचन है

(A) हम

(B) हम दोनों

(C) हम सब

(D) हम लोग

 

13. चरण-कमल बदौ हरिराई। इस काव्य-पक्ति में कौन-सा अलकार है?

(A) उपमा

(B) रूपक

(C) श्लेष

(D) उत्प्रेक्षा


14. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'व्याल' शब्द का अर्थ नहीं है?

(A) साँप

(B) शेर

(C) राजा

(D) दुर्गा


15. 'यथोचित' का सही संधि-विच्छेद है

(A) यथो+ उचित

(B) यथा + उ + चित

(C) यथा + उचित

(D) यथा + ओचित

 

16. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए

(A) गन्दा पानी उबालकर पियें

(B) पड़ोसी ने मुझे स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिया

(C) यमुना का पानी गन्दा और प्रदूषित है

(D) बच्चा लोग क्रिकेट खेलता है

 

17. कर्म कारक के लिए प्रयुक्त होने वाला चिह्न है

(A) ने

(B) के लिए

(C) से

(D) को

 

 


Comments

Post a Comment

Important Question

कौटिल्य का सप्तांग सिद्धान्त

सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी पत्र में अन्तर

शीत युद्ध के कारण और परिणाम

प्लेटो का न्याय सिद्धान्त - आलोचनात्मक व्याख्या

बड़े भाई साहब कहानी की समीक्षा

प्रयोजनमूलक हिंदी - अर्थ,स्वरूप, उद्देश्य एवं महत्व

संक्षेपण का अर्थ एवं परिभाषा

व्यवहारवाद- अर्थ , विशेषताएँ तथा महत्त्व

नौकरशाही का अर्थ,परिभाषा ,गुण,दोष

पारिभाषिक शब्दावली का स्वरूप एवं महत्व