GK Practice set - 01

Practice Set-01-सामान्य ज्ञान,इतिहास , संविधान , Computer, UP GK , Science

 

1. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है, जो संसद सदस्य नहीं है, लेकिन जिसे संसद को सम्बोधित करने का अधिकार प्राप्त है?

(A) भारत का अटार्नी जनरल

(B) भारत का सोलिसिटर जनरल

(C) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति

(D) मुख्य निर्वाचन आयुक्त

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा हमारे सौरमंडल का एक आंतरिक ग्रह या पार्थिव ग्रह है ?

(A) शनि

(B) बृहस्पति

(C) मंगल

(D) अरुण ग्रह

 

3. निम्नलिखित विकल्पों में से किसे भारत और चीन के बीच प्रभावी सीमा कहा जाता है?

(A) मैकमोहन रेखा

(B) डूरण्ड रेखा

(C) रैडक्लिफ रेखा

(D) पाक जलडमरूमध्य

 

4. चार सिरों वाला शेर, जिसको भारत सरकार राष्ट्रीय राज चिह्न के रूप में अंगीकृत करती है,

........... में स्थित है।

(A) आगरा

(B) मथुरा

(C) सारनाथ

(D) वृंदावन

gk gs practice set

-----------------------------------------------

इस प्रैक्टिस सेट को YOUTUBE पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे 

https://youtu.be/fKJtzM-UfpM  ) 👈👈👈👈

-------------------------------------------

6. भारत पर तैमूर ने किस वर्ष आक्रमण किया था ?

(A) 1294

(B) 1417

(C) 1213

(D) 1398

 

7. दक्षिण-पश्चिम मानसून से भारत के पूर्वी-तट की अपेक्षा पश्चिमी तट पर ज्यादा वर्षा क्यों होती है?

(A) पूर्वी-तट की अपेक्षा यह तट सीधा है

(B) पश्चिमी घाट हवा को रोकता है जिससे बारिश होती है

(C) पूर्वी तट, पश्चिमी तट से चौड़ा है

(D) पूर्वी घाट हवा की दिशा के समानान्तर है

 

8. द्रव्यमान, लंबाई और समय के अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली (SI) मात्रक क्या हैं ?

(A) किलोग्राम (kg), मीटर (m) और सेकंड

(B) ग्राम (g), मीटर (m) और सेकंड

(C) ग्राम (g), किलोमीटर (km) और सेकंड (s)/gram (g)

(D) किलोग्राम (kg), किलोमीटर (km) और घंटा (h)

 

 

9. औषधि की कौन-सी शाखा शरीर ऊतक और द्रव से संबंधित है ?

(A) फार्माकोलॉजी

(B) पेडियाट्रिक्स

(C) पैथोलॉजी

(D) फिजियोथेरेपी

10. Windows 10 निम्नलिखित में से क्या है ?

(A) ऑपरेटिंग सिस्टम

(B) एक प्रकार का कम्प्यूटर

(C) एक इमेल सॉफ्टवेयर

(D) एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर

 

11. निम्नलिखित में से कौन राजस्व व्यय का एक उदाहरण है ?

(A) फैक्टरी शेड का निर्माण

(B) जमीन की खरीद

(C) एक प्रिंटर की मरम्मत

(D) एक नई मशीन की स्थापना

 

12. पानीपत का प्रथम युद्ध निम्नलिखित में से किनके मध्य हुआ था ?

(A) राणा साँगा और बाबर

(B) इब्राहीम लोदी और बाबर

(C) कुतुब खान और राणा साँगा

(D) अकबर और राणा साँगा

13. जब कम्पन स्वरित्र द्विभुज मेज पर रखा जाता है तो एक तेज ध्वनि सुनाई देती है। यह किस कारण से होती है?

(A) परावर्तन

(B) अपवर्तन

(C) प्रणोदित कंपन

(D) अवमंदित कंपन

14. भारतीय हरित क्रांति के दौरान निम्नलिखित में से किन अनाजों का अत्यधिक उत्पादन किया गया था?

(A) गेहूँ और ज्वार

(B) चावल और ज्वार

(C) गेहूँ और चावल

(D) ज्वार और कपास

15. निम्नलिखित में से क्या डब्ल्यू आई एम पी (WIMP) में सम्मिलित नहीं है?

(A) विंडोस

(B) आइकॉन्स

(C) पॉइंटरर्स

(D) माउस

 

16. जीवों के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है

(A) इटियोलॉजी

(B) नियोलॉजी

(C) इथोलॉजी

(D) डेमोलॉजी

 

17. किस तापमान पर पानी का घनत्व अधिकतम होता है ?

(A) 0°C

(B) 100°C

(C) 4°C

(D) 250°C

 

18. निम्नलिखित में से किसे लोकप्रिय रूप में प्राचीन भारत के नेपोलियन के रूप में जाना जाता था?

(A) समुद्रगुप्त

(B) चन्द्रगुप्त II

(C) कनिष्क

(D) अशोक

19. 1885 में स्थापित भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के पहले अध्यक्ष (प्रेसीडेंट) कौन थे?

(A) मोतीलाल नेहरू

(B) डब्ल्यू.सी. बनजी

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) महात्मा गाँधी

20. एलोरा स्थित कैलाशनाथ मन्दिर और मामल्लपुरम स्थित शोर मन्दिर के बीच निम्नलिखित में से कौन-सी एक समानता है?

(A) दोनों ही नगर वास्तुकला के उदाहरण हैं

(B) दोनों ही ठोस चट्टानों में से उत्कीर्ण किये गए हैं

(C) दोनों ही गुप्त काल के मन्दिर हैं

(D) दोनों ही पल्लव राजाओं के संरक्षण में निर्मित किये गए थे

 

21. भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्य थीं?

(A) 12

(B) 13

(C) 15

(D) 17

 

22. निम्नलिखित में से किस मृदा की ढुलाई गुरुत्वाकर्षण द्वारा होती है?

(A) वातोढ़ मृदा

(B) मिश्रोढ़क मृदा

(C) जलोढ़ मृदा

(D) हिमनद मृदा

23. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद यह कहता है कि प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी?

(A) अनुच्छेद 81 (1)

(B) अनुच्छेद 59 (1)

(C) अनुच्छेद 75 (1)

(D) अनुच्छेद 80 (1)

 

24. 'योग-दर्शन' के प्रवर्तक कौन थे?

(A) महर्षि जैमिनी

(B) स्वामी रामदेव

(C) महर्षि पतंजलि

(D) महर्षि अरविन्द

 

25. सेंट फ्रांसिस जेवियर के पार्थिव अवशेष निम्नलिखित में से किस स्थान पर रखे हैं ?

(A) वेलांकनी, चेन्नई

(B) सेंट कैथेड्रल, वेल्हा (गोवा)

(C) बेसिलिका ऑफ बोन जीसस, वेल्हा (गोवा)

(D) सेंट जेवियर चर्च, मुंबई

 

 

Comments

Important Question

कौटिल्य का सप्तांग सिद्धान्त

मैकियावली अपने युग का शिशु - विवेचना

नौकरशाही का अर्थ,परिभाषा ,गुण,दोष

प्लेटो का न्याय सिद्धान्त - आलोचनात्मक व्याख्या

सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी पत्र में अन्तर

पारिभाषिक शब्दावली का स्वरूप एवं महत्व

प्रयोजनमूलक हिंदी - अर्थ,स्वरूप, उद्देश्य एवं महत्व

राजा राममोहन राय के राजनीतिक विचार

जवाहरलाल नेहरू के राजनीतिक विचार

सूत्र और स्टाफ अभिकरण में क्या अंतर है ?