मैकियावली अपने युग का शिशु - विवेचना
B. A.II-Political Science I प्रश्न 7. मैकियावली को अपने युग का शिशु क्यों कहा जाता है ? अथवा "यह प्रतिभासम्पन्न फ्लोरेंसवासी वास्तविक अर्थ में अपने युग का शिशु था।" डनिंग के इस कथन की समीक्षा कीजिए। अथवा "मैकियावली अपने युग का शिशु था।" विवेचना कीजिए। उत्तर - डनिंग ने अपनी रचना A History of Political Theories :: Ancient & Medieval' में मैकियावली को अपने युग का शिशु बतलाया है। " साधारणतया प्रत्येक दार्शनिक और राजनीतिज्ञ के दर्शन और नीतियों पर उसके देश काल की पारस्थतियों का प्रभाव पड़ता है। परन्त मैकियावली पर अपने समकालीन राजनीतिक , आर्थिक , सामाजिक एवं नैतिक वातावरण की छाप सबसे सुस्पष्ट रूप से अंकित है। इसलिए डनिंग ने विशेष रूप से उसे अपने युग का शिशु कहा है। मैकियावली ही अपने युग का ऐसा व्यक्ति , दार्शनिक और पर्यवेक्षक है जिसने समकालीन परिस्थितियों को सही और यथार्थ रूप में देखा तथा इटेलियन समाज का बारीकी से अध्ययन किया। मैकियावली इस निष्कर्ष पर पहुँचा कि बौद्धिक और मानसिक दृष्टि से अधिक सम्पन्न होते हुए भी इटैलियन समाज के पिछड़ेप...