प्रबन्धक तथा प्रबन्ध संचालक में अन्तर
प्रश्न 18 . कम्पनी अधिनियम 1956 के प्रावधानों के अनुसार प्रबन्धक एवं प्रबन्ध संचालक की नियुक्ति सम्बन्धी प्रावधानों को स्पष्ट कीजिए तथा उनके पारिश्रमिक सम्बन्धी नियमों पर भी प्रकाश डालिए। अथवा ‘’ प्रबन्धक और प्रबन्ध संचालक की नियुक्ति के सम्बन्ध में कम्पनी अधिनियम की व्यवस्थाओं का उल्लेख कीजिए। अथवा '’ प्रबन्धक ' एवं ' प्रबन्ध संचालक ' में अन्तर स्पष्ट कीजिए। कम्पनी में प्रबन्धक की नियुक्ति एवं उसके पारिश्रमिक के सम्बन्ध में क्या नियम हैं ? उत्तर - प्रबन्धक (Manager), कम्पनी अधिनियम की धारा 2 (24) के अनुसार , “ प्रबन्धक से आशय उस व्यक्ति से है जो संचालक मण्डल के निरीक्षण , नियन्त्रण तथा निर्देशानुसार कम्पनी के पूर्ण अथवा अधिकांश कार्यों का प्रबन्ध करता है। इसमें वह संचालक या कोई भी अन्य व्यक्ति सम्मिलित हैं , जो प्रबन्धक की स्थिति में है भले ही वह किसी भी नाम से पुकारा जाता है और भले ही उससे सेवा का अनुबन्ध हुआ हो अथवा नहीं। " इस परिभाषा से स्पष्ट है कि प्रबन्धक के नाम का महत्व नहीं है , काम का महल है। अत: कोई भी ऐसा व्यक्ति जो प्रबन्धक का कार्य करता ...