स्विट्जरलैण्ड की संघीय सरकार - शक्ति और कार्य

B. A. II, Political Science II प्रश्न 13. स्विट्जरलैण्ड की संघीय सरकार के संगठन तथा शक्तियों का वर्णन कीजिए। अथवा '' स्विट्जरलैण्ड की संघीय सरकार की रचना और उसके कार्यों का वर्णन कीजिए। उत्तर- स्विट्जरलैण्ड की संघीय सरकार स्विट्जरलैण्ड में राष्ट्रपति का पद नहीं है और वहाँ के कैण्टनों में राज्यपाल का पद भी नहीं होता। 1848 ई. में लागू किए गए संविधान में कार्यकारिणी शक्ति ' संघीय परिषद् ' नामक एक बहुल कार्यपालिका में निहित होती थी , जिसका नाम अब ' संघीय सरकार ' कर दिया गया है। संघीय सरकार की रचना स्विस राज्यमण्डल की सर्वोच्च निर्देशन तथा कार्यपालिका शक्ति 7 सदस्यों की एक संघीय सरकार द्वारा प्रयुक्त की जाती है। संघीय संसद के दोनों सदन अपने संयुक्त अधिवेशन में संघीय सरकार के सदस्यों का चुनाव करते हैं। संघीय सरकार के सदस्य निर्वाचित होते ही वे संघीय संसद की सदस्यता से त्याग-पत्र दे देते हैं । संघीय सरकार के सदस्य न तो कैण्टन के अधीन कोई पद धारण कर सकते हैं और न ही उन्हें किसी प्रकार का व्यवसाय करने की अनुमति है। कार्यकाल स्विस संघीय सरकार का कार्यका