Gramin Vikas Practice set - 01

ग्रामीण समाज एवं विकास

Practice Set-03-UP LEKHPAL 2022

 

 

1. 'ग्रामीण निर्धनता मूल संरचना में कमी के कारण

होती है।यह विषय कौन-से अध्ययन से सम्बन्धित है?

(A) वैज्ञानिक अनुसन्धान

(B) आदर्शात्मक अनुसन्धान

(C) अन्वेषी अनुसन्धान

(D) उपर्युक्त सभी

 

2. जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश की

आबादी क्या थी ?

(A) लगभग 200 मिलियन

(B) लगभग 400 मिलियन

(C) लगभग 100 मिलियन

(D) लगभग 2.5 मिलियन

gramin vikas for lekhpal 2021


 3. भारत में योजना आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था?

 (A) 1949                      (B) 1950

(C) 1951                       (D) 1952

--------------------------------------------

इस प्रैक्टिस सेट को YOUTUBE पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे

https://youtu.be/kAc1R5nqjVE ) 👈👈👈👈

-------------------------------------------

 4. सम्पूर्ण ग्रामीण रोगजार योजना (SGRY) को ANREGP (नेशनल रूरल इम्पलायमेन्ट गारण्टी प्रोग्राम) में कब मिलाया गया था?

(A) 2 फरवरी, 2006              (B) 2 फरवरी, 2004

(C) 2 फरवरी, 2005              (D) 2 फरवरी, 2003

 

 5. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना में मजूदर

को कितने दिन के रोजगार की गारण्टी है?

(A) 150 दिन

(B) 100 दिन

(C) 110 दिन

(D) 90 दिन

 

6. थर्स्टन एवं लिंकर्ट ने किसके मापन हेतु पैमानों

का निर्माण किया ?

(A) बुद्धिलब्धि

(B) मनोवृत्ति

(C) व्यक्तित्व मापन

(D) अभिक्षमता

 

7. ग्रामीण क्षेत्रों में धर्म सम्बन्धी कार्य कौन करता

(A) वैश्य

(B) पुरोहित

(C) शिक्षक

(D) ये सभी

 8. ग्रामीण पारिवारिक विघटन का कारण है

(A) अशिक्षा

(B) खेतों का आकार घटना

(C) एकता में कमी अर्थात् गृह क्लेश

(D) उपर्युक्त सभी

 

9. हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक 'सुलह कुलउत्सव उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जाता है

(A) मेरठ में

(B) अलीगढ़ में

(C) लखनऊ में

(D) आगरा में

 10. उप्र का प्राचीनतम जीवन्त नगर है

(A) अयोध्या

(B) वाराणसी

(C) इलाहाबाद

(D) कन्नौज

 11. ग्रामीण स्तरीकरण का मुख्य आधार क्या है?

(A) सामाजिक आधार

(B) आर्थिक एव व्यावसायिक आधार

(C) सम्पत्ति आधार

(D) ये सभी

 12. गाँवों में मृत पशुओ द्वारा प्रदूषण होता है, अतः इसकी रोकथाम हेतु करना चाहिए

(A) चमड़ा उतारकर मृत पशु को गड्ढे में दबाना

(B) चमड़ा उतार कर पशु को गाँव से काफी दूर निश्चित स्थान पर डालकर

(C) प्राकृतिक सफाईकर्मी (गिद्ध, चील, कौए,गीदड़) के द्वारा स्वतः ही

(D) उपर्युक्त सभी


13. निम्नलिखित में से ग्रामीण कारीगर की श्रेणी में कौन आता है?

(A) जुलाहा

(B) कुम्हार

(C) लोहार

(D) ये सभी

 14. उत्तर-प्रदेश के किस जिले में सबसे कम वर्षा होती है ?

(A) आगरा

(B) मथुरा

(C) मेरठ

(D) कानपुर

 15. उ प्र. का प्रथम मुक्त वि वि. स्थित है

(A) आगरा में

(B) झाँसी में

(C) इलाहाबाद में

(D) गोरखपुर में

 16. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की

कितनी प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती

(A) 62.73%

(B) 67.73%

(C) 72.73%

(D) 77.73%

 17. इखलास खान का रोजा (मकबरा) उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित किस जिले में स्थित है ?

(A) मेरठ

(B) सहारनपुर

(C) झाँसी

(D) बदायूँ

 18. निम्नलिखित में से ग्राम पंचायतों का मुख्य उद्देश्य कौन-सा है?

(A) प्रजातांत्रिक शक्ति को संसद से ग्रामीण जनता तक प्रसारित करना

(B) भारत में फैली सामाजिक कुरीतियों को दूर करना

(C) गाँव में विकास कार्यों तथा कृषि व उद्योगों को विकसित करने में सहयोग करना

(D) उपर्युक्त सभी

19. निम्नलिखित में से कौन-सा एक समाज' है ?

(A) आदिम समाज

(B) जटिल समाज

(C) विद्यार्थी समाज

(D) सरल समाज

 20. ग्रामीण शब्द की व्याख्या में लैंडिस ने निम्न में से

किस तत्व की चर्चा नहीं की?

(A) प्रकृति पर प्रत्यक्ष निर्भरता

(B) सीमित आकार

(C) जजमानी व्यवस्था

(D) घनिष्ठ और प्राथमिक सम्बन्ध

 21. उत्तर प्रदेश सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और जनगणना 2011 तक दी गई संख्या के अनुसार इसकी आबादी का घनत्व... प्रति वर्ग किमी है

(A) 829

(B) 330

(C) 760

(D) 650

22. निम्नलिखित में से आधुनिकीकरण का लक्षण कौन-सा है?

(A) आधुनिकता की व्यापकता

(B) आधुनिक समाज का उदय

(C) पूँजीवाद व औद्योगीकरण

(D) ये सभी

 23. ग्रामीण समाज से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों में से सही को चिह्नित कीजिए

(A) शिक्षा का स्तर विस्तृत होता है

(B) एक सामाजिक कार्य-वर्ग से दूसरे सामाजिक कार्य-वर्ग में निरन्तर बदलाव होता है

(C) एक स्थान में दूसरे स्थान को निरन्तर स्थानान्तरण होता है

(D) एक सामाजिक समूह या वर्ग से निरन्तर बदलाव नहीं होता है

 24. 'अर्पणा किस्म है

(A) धान की 

(B) मटर की

(C) गेहूँ की

(D) अरहर की

 25. कृषि व्यवसाय में आधुनिकता का प्रतीक है

(A) हरित क्रान्ति

(B) गेहूँ की खेती

(C) सिंचाई के साधन

(D) ये सभी

 

Comments

Important Question

कौटिल्य का सप्तांग सिद्धान्त

मैकियावली अपने युग का शिशु - विवेचना

नौकरशाही का अर्थ,परिभाषा ,गुण,दोष

सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी पत्र में अन्तर

प्लेटो का न्याय सिद्धान्त - आलोचनात्मक व्याख्या

पारिभाषिक शब्दावली का स्वरूप एवं महत्व

राजा राममोहन राय के राजनीतिक विचार

प्रयोजनमूलक हिंदी - अर्थ,स्वरूप, उद्देश्य एवं महत्व

जवाहरलाल नेहरू के राजनीतिक विचार

सूत्र और स्टाफ अभिकरण में क्या अंतर है ?