Hindi Practice Set-01

Hindi Practice Set-01-सामान्य हिन्दी -लेखपाल , कॉन्स्टेबल ,सभी परीक्षाओ के लिए


1. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द "पुल्लिंग शब्दों" की श्रेणी में नहीं आता है ?

(A) सन्तान

(B) गुस्सा

(C) बचपन

(D) हीरा

2. दिए गये विकल्पों में से 'उच्चारण' का सही

संधि-विच्छेद चुनें।

(A) उच्च + चारण

(B) उत् + चारण

(C) अत + चारण

(D) अतः + चारण

3. दिए गये विकल्पों में से 'नीलकमल' शब्द समास की किस श्रेणी में आता है ?

(A) तत्पुरुष समास

(B) कर्मधारय समास

(C) द्विगु समास

(D) बहुव्रीहि समास

hindi practice set

4. निम्नलिखित मुहावरे का क्या आशय "घड़ों पानी पड़ना"

(A) गुस्सा होना

(B) पानी खत्म होना

(C) बहुत ज्यादा नहाना

(D) शर्मिंदा होना

---------------------------------------------

इस प्रैक्टिस सेट को YOUTUBE पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे ,

(  https://youtu.be/0gJeWYv5xQI  ) 👈👈👈👈

-------------------------------------------------

5. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द का चयन करें

(A) अभ्यस्थ

(B) अहिल्या

(C) तत्त्व

(D) महत्त्व

6. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'अनिवार्य का विपरीतार्थक शब्द है ?

(A) निअनिवार्य

(B) अनअनिवार्य

(C) औपचारिक

(D) वैकल्पिक

7. दिए गए विकल्पों में से सही वर्तनी का चुनाव करें :

(A) कीत्वर्यनिष्ठा

(B) कर्यत्वनिष्ठा

(C) कर्तव्यनिष्ठा

(D) कत्वनिष्ठा

 

8. "फूल" निम्नलिखित में से कौन-सी संज्ञा है ?

(A) भाववाचक

(B) जातिवाचक

(C) समूहवाचक

(D) इनमें से कोई नही

9. जिन भाववाचक संज्ञाओं के अंत में 'हट' होता है, उनका लिंग होता है

(A) पुल्लिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C) नपुंसकलिंग

(D) उभयलिंग

10. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्तमान काल का भेद नहीं है?

(A) तात्कालिक वर्तमान

(B) पूर्ण वर्तमान

(C) संदिग्ध वर्तमान

(D) हेतुहेतुमद् वर्तमान

11. रिक्त स्थान के लिए उचित पर्याय का चयन करें। हमें ऋषि-मुनियों की संतान होने का है।

(A) अभिमान

(B) गर्व

(C) दर्प

(D) घमंड

12. निम्नलिखित वाक्यों में से संयुक्त वाक्य की पहचान कीजिए

(A) न तुम पढ़ाओगे, न वह पढ़ेगा।

(B) सौरभ दीनू को पत्र लिखता है।

(C) मेरे इस परिश्रम का उद्देश्य है, कि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्तकरूँ।

(D) जब भी उस भिखारी को देखता हूँ, मेरा मन करुणा से भर जाता है।

 

13. 'त्रिशंकु होना' का उपयुक्त अर्थ है

(A) चारों ओर ध्यान होना

(B) किसी ओर का न रहना

(C) तीन तरफ ध्यान देना

(D) केवल ऊपर देखना

14. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'नम' का पर्यायवाची नहीं है?

(A) गीला

(B) भीगा

(C) आर्द्र

(D) आर्द्रा

15. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है?

(A) परतीत

(B) प्रतीत

(C) प्रतिमान

(D) प्रतिबिम्ब

 

16. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव है?

(A) उल्लास

(B) उच्छवास

(C) निःश्वास

(D) उजास

 

17. रात में विचरण करने वाले प्राणी को कहा जाता है

(A) निशाकर

(B) बनचर

(C) तमचोर

(D) निशाचर

 

18. 'बहिर्मुखी' शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?

(A) बहिर्

(B) बहिर

(C) बहिस

(D) बहि

 

19. उर्दू शब्द 'सौदा' का बहुवचन में क्या रूप होता है

(A) उसका रूप परिवर्तित हो जाता है

(B) उसके रूप में कोई परिवर्तन नहीं होता है

(C) बहुवचन में उसके विकल्प का प्रयोग किया जाता है

(D) उसके अन्त में 'गर' लगा देते हैं

 

20. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए

(A) आयुष और ऋषा बाजार गई

(B) राह चलते दोनों में तकरार हो गई

(C) इस कहानी को एक स्त्री लेखिका ने लिखा

(D) बच्चे ने कहा पापा आ गई

23. निम्नलिखित में से कौन-सी चीज बच्चों को अधिक प्रिय है ?

(A) आईस्क्रीम

(B) चॉकलेट

(C) ब्रेड

(D) मक्खन

24. किस देश में चॉकलेट अधिक खाई जाती है ?

(A) मेक्सिको

(B) स्पेन

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका

(D) रूस

25. चॉकलेट में शक्कर मिलाने की शुरूआत किस देश ने की ?

(A) मेक्सिको

(B) स्पेन

(C) फ्रांस

(D) भारत

Comments

Important Question

कौटिल्य का सप्तांग सिद्धान्त

मैकियावली अपने युग का शिशु - विवेचना

नौकरशाही का अर्थ,परिभाषा ,गुण,दोष

प्लेटो का न्याय सिद्धान्त - आलोचनात्मक व्याख्या

सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी पत्र में अन्तर

पारिभाषिक शब्दावली का स्वरूप एवं महत्व

प्रयोजनमूलक हिंदी - अर्थ,स्वरूप, उद्देश्य एवं महत्व

राजा राममोहन राय के राजनीतिक विचार

जवाहरलाल नेहरू के राजनीतिक विचार

सूत्र और स्टाफ अभिकरण में क्या अंतर है ?