प्रबुद्ध निरंकुशता क्या है
B.A.I, History II - 2020
प्रश्न 51.
प्रबुद्ध निरंकुशता से आप
क्या समझते हैं ?
उत्तर-18वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में बौद्धिक
क्रान्ति ने अपने बहुमुखी विकास के द्वारा न केवल मध्यमवर्गीय बुद्धिजीवियों,
बहुसंख्यक सामन्तों तथा पुरोहितों को ही
प्रभावित किया, वरन् प्राकृतिक
विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, नैसर्गिक दर्शनशास्त्र, बुद्धिवाद व साहित्यवाद के विकास से अधिकांश यूरोपीय
निरंकुश शासक प्रभावित हुए। प्रबुद्ध निरंकुश शासक तत्कालीन बौद्धिक आन्दोलन से
अत्यधिक प्रभावित हुए थे। वस्तुत: 18वीं शताब्दी का उत्तरार्द्ध बुद्धिवाद का युग था। तत्कालीन दार्शनिकों ने
राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक तथा आर्थिक सुधारों की आवश्यकता पर अत्यधिक
बल दिया व उनके विचारों का प्रभाव समसामयिक निरंकुश शासकों पर भी पड़ा। इस काल के
प्रायः सभी शासक निरंकुश व केन्द्रीकरण की शासन व्यवस्था को अपनाए हुए अपनी प्रजा
के प्रति अपने उत्तरदायित्व, प्रजा पालन तथा
प्रजा सेवा के सिद्धान्तों को समझते थे। व प्रजा के लिए, परन्तु प्रजा द्वारा नहीं, वरन् निरंकुश राजाओं द्वारा लोकहितकारी शासन में विश्वास रखते थे। वस्तुत: 18वीं शताब्दी का उत्तरार्द्ध निरंकुशता का युग
था, भले ही वह लोकहितकारी तथा
प्रबुद्ध रहा हो, परन्तु लोकतन्त्र
का युग नहीं था।
IN ENGLISH
Question 51. What do you understand by enlightened autocracy?
In the second half of the 18th century, the intellectual revolution affected not only the middle class intellectuals, the majority feudatories and priests through their multi-faceted development, but most European autocratic rulers were influenced by the development of natural sciences, social sciences, natural philosophies, intellectualism and literature. Happened. Enlightened autocratic rulers were highly influenced by the then intellectual movement. In fact, the latter part of the 18th century was the era of intellectualism. The philosophers of the time laid great emphasis on the need for political, social, religious and economic reforms and their ideas also influenced contemporary autocratic rulers. Almost all the rulers of this period, adopting the rule of autocracy and centralization, understood their responsibility towards their subjects, principles of public welfare and public service. And for the subjects, but not by the subjects, but by autocratic kings believed in public welfare rule. In fact, the latter part of the 18th century was an era of autocracy, even though it has been public good and enlightened, but not an era of democracy.
MJPRU STUDY POINT, M.J. P.R.U., B.A.I, History II
Comments
Post a Comment