यूरोप में पुनर्जागरण के प्रभाव

B.A. I, History II 

प्रश्न 2. पुनर्जागरण के फलस्वरूप यूरोप की आर्थिक दशा, व्यापार और सामाजिक जीवन में क्या उल्लेखनीय प्रगति हुई ?
अथवा "यूरोप में पुनर्जागरण से मनुष्य के जीवन एवं विचारों में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए।" इस कथन की समीक्षा कीजिए
अथवा पन्द्रहवीं - सोलहवीं शताब्दी के यूरोपीय पुनर्जागरण से आप क्या समझते हैं ? इसके प्रभावों का वर्णन कीजिए।

यूरोप पर पुनर्जागरण के प्रभाव

उत्तर यद्यपि 14वीं शताब्दी के प्रारम्भ से ही अनेक विद्वानों ने प्राचीन यूनानी एवं रोमन संस्कृति का पुनः अध्ययन आरम्भ कर दिया था, परन्तु 1453 ई. में तुर्कों द्वारा कुस्तुनतुनिया की विजय एवं तत्जनित यूनानी विद्वानों का पलायन तथा इटली के नगर राज्यों में उनके आगमन के परिणामस्वरूप यह आन्दोलन और अधिक तीव्र एवं गतिशील हो गया। अब यूरोप के साहित्य सेवियों एवं विद्वानों को यूनानी विद्वानों के सम्पर्क में रहकर प्राचीन विद्या के अध्ययन एवं प्रचार करने

Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University
के सुअवसर प्राप्त हो गए। प्राचीन यूनानी एवं रोमन संस्कृति की ओर आकर्षण के परिणामस्वरूप जो नवीन एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न हुआ, उसने मध्ययुगीन मान्यताओं एवं विश्वासों की जड़ें हिला दी। अब तर्क एवं वैज्ञानिक ढंग पर आधारित अध्ययन आरम्भ हुआ। साथ ही आदर्श तथा वास्तविकता के मधुर समन्वय के प्रयास किए जाने लगे। इसे ही 'पुनर्जागरण' की संज्ञा दी गई।

(1) आर्थिक दशा और व्यापार पर प्रभाव - 

पुनर्जागरण के फलस्वरूप यूरोपीय नाविकों ने नये-नये देशों की खोज की, जिससे व्यापार की आर्थिक दशा में व्यापक परिवर्तन हुए। पूर्व का कच्चा माल यूरोप पहुँचने लगा तथा यूरोप का तैयार माल उपनिवेशों में बिकने से यूरोप के लोगों को बहुत लाभ हुआ।
पनिवेशवाद ने शोषण को जन्म दिया तथा व्यापारिक प्रगति के कारण पूँजीवाद तथा मध्यम वर्ग का उदय हुआ। आर्थिक सम्पन्नता आने के कारण ऐश्वर्य को प्रोत्साहन मिला। इंग्लैण्ड, फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल, हॉलैण्ड आदि देश व्यापारिक कम्पनियों के माध्यम से व्यापार करने में जुट गए। इस प्रकार यूरोप में उद्योगधन्धों की बाढ़ आ गई। पुनर्जागरण ने यूरोप में एक नये मध्यम वर्ग को जन्म दिया। इसने सामन्तों और पादरियों का घोर विरोध किया। उद्योगों के विकास ने नये-नये नगरों तथा औद्योगिक क्षेत्रों के विकास में योगदान दिया।

(2) सामाजिक जीवन पर प्रभाव - 

पुनर्जागरण ने अन्धविश्वासों में डूबे यूरोपीय समाज को व्यावहारिक तथा उपयोगी जीवन प्रदान किया। समाज में ज्ञान के नवीन प्रकाश का उदय हुआ, जिसने लोगों के विचार-भावनाएँ और सोचनेविचारने का ढंग बदला। इस काल में मध्यकालीन सामन्तवादी पद्धति का अन्त हो गया। इस प्रकार यूरोपीय समाज ने मध्यकालीन युग में करवट बदलकर आधुनिक युग में प्रवेश किया। मानवतावाद का जन्म होने से यूरोपीय समाज में मध्यम वर्ग का उदय हुआ, राष्ट्रीय भावनाएँ पनपी तथा राज्य की केन्द्रीय शक्ति का उदय हुआ। समाज रूढ़िवाद को छोड़कर व्यवहारवाद तथा भौतिकवाद अपनाने लगा। शिक्षा के विकास से लोगों के सोचने-विचारने के ढंग में क्रान्तिकारी परिवर्तन आया। उपनिवेशों की स्थापना होने लगी। लोग धर्म से हटकर भौतिकवाद और यथार्थवाद की ओर झुकने लगे। समाज में राजनीतिक अधिकारों के प्रति जागरूकता उत्पन्न हुई।

(3) धार्मिक जीवन पर प्रभाव - 

बौद्धिक पुनर्जागरण का लोगों के धार्मिक जीवन पर तात्कालिक प्रभाव पड़ा। कैथोलिक धर्म में व्याप्त अराजकता एवं कुरीतियों की ओर जनता का ध्यान आकृष्ट हुआ। देशी भाषाओं में बाइबिल का अनुवाद हो जाने के कारण अब उसकी पहुँच सभी लोगों तक हो गई। इस प्रकार आम लोग भी धर्म के वास्तविक स्वरूप को समझने में सक्षम हो गए। धार्मिक अन्धविश्वास दूर होने लगे और इससे धर्म सुधार आन्दोलन को बहुत बल मिला। इस प्रकार यह कहना अतिशयोक्तिपूर्ण न होगा कि धर्म सुधार आन्दोलन पुनर्जागरण का ही प्रतिफल था।

(4) शिक्षा एवं साहित्य पर प्रभाव

पुनर्जागरण का प्रभाव शिक्षा एवं साहित्य पर भी स्वाभाविक रूप से पड़ा। मानवतावादी दृष्टिकोण के विकास के परिणामस्वरूप शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन हुए। शिक्षा पद्धति पर चर्च के प्रभाव से मुक्ति मिली। लैटिन भाषा की लोकप्रियता में वृद्धि हुई। यूनानी एवं रोमन साहित्य की बहुमूल्य निधियों को नवजीवन मिला तथा वह जन-साधारण को सुलभ हो गईं। विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में भी मानवतावादी आन्दोलन का प्रसार हुआ और युवा पीढ़ी उससे प्रभावित हुई। मानवतावादी शिक्षा पद्धति ने पुरातनपंथी शिक्षा पद्धति का स्थान ग्रहण कर लिया।

(5) दर्शन पर प्रभाव - 

दर्शन के क्षेत्र में तत्कालीन विद्वानों ने ज्ञान के नूतन आयामों को जन्म दिया। थॉमस मूर का 'Utopia' एक दार्शनिक ग्रन्थ है, जिसमें मूर ने एक आदर्श राज्य मण्डल की अवधारणा प्रस्तुत की है। फ्रांसिस बेकन का 'New Atlantis' भी एक दार्शनिक ग्रन्थ है, जो 'Utopia' की तर्ज पर ही है। उल्लेखनीय है कि इस युग में प्राचीन यूनानी साहित्य व दर्शन पुनः प्रतिष्ठित हुए और यूनानी दार्शनिक प्लेटो, अरस्तू आदि से प्रेरणा प्राप्त कर पुनर्जागरण काल के दार्शनिकों ने नवीन परिस्थिति में अपने दर्शन को ढाला।

(6) विज्ञान पर प्रभाव

यद्यपि विज्ञान का प्रस्फुटन 17वीं शताब्दी में हुआ, लेकिन इसका बीजारोपण पुनर्जागरण काल में ही हो चुका था। बहुमुखी प्रतिभासम्पन्न लियोनार्डो द विंसी के वैज्ञानिक विचारों ने भूगर्भशास्त्र, मानव शरीरशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र और यान्त्रिकी जैसे विषयों पर लोगों को गम्भीरतापूर्वक सोचने और टिप्पणी करने को बाध्य किया। 1543 ई. में कॉपरनिकस की 'Concerning the Revolution of Heavenly' तथा मिसैलियस की 'Concerning the Structure of Human Body' पुस्तकें प्रकाशित हुईं।
वास्तव में पुनर्जागरण के साथ ही यूरोप में एक नये युग का प्रारम्भ हुआ। पुनर्जागरण एक ऐसी अहिंसक क्रान्ति थी जिसने यूरोप को सम्पूर्ण विश्व का अगुआ बना दिया। इस आन्दोलन ने रूढ़िवादिता और अन्धविश्वासों को गर्त में दबा दिया तथा उसका स्थान वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तर्क ने ले लिया। इस प्रकार पुनर्जागरण के फलस्वरूप यूरोप के लोगों के जीवन और विचारों में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन आए। इस परिवर्तन ने यूरोप के सम्पूर्ण सामाजिक ढाँचे को ही बदल डाला। इतिहासकार डेवीज ने मानव बुद्धि के धर्म के ठेकेदारों से मुक्त होने की दशा को पुनर्जागरण की संज्ञा दी है। उनका यह कथन अक्षरश: सत्य प्रतीत होता
IN ENGLISH
Question 2. What remarkable progress was made in Europe's economic condition, business and social life as a result of the Renaissance?
Or "The Renaissance in Europe brought about significant changes in human life and thoughts." Review this statement.
Or what do you understand by the fifteenth-sixteenth century European Renaissance? Describe its effects.
Answer - Although many scholars had started the study of ancient Greek and Roman culture from the beginning of the 14th century, the conquest of Kustuntunia by the Turks and the migration of the then Greek scholars and their arrival in the city states of Italy in 1453 AD. As a result, this movement became more rapid and dynamic. Now the literature servants and scholars of Europe should study and propagate ancient learning by keeping contact with Greek scholars.
The opportunities were received. The new and scientific approach which arose as a result of attraction towards ancient Greek and Roman culture, shook the roots of medieval beliefs and beliefs. Now a study based on logic and scientific methods started. Simultaneously, efforts were made to meld the ideal and reality. It is called 'Renaissance'.


  •       Renaissance effects on Europe


 (1) Impact on the economic condition and trade - As a result of the renaissance, European sailors discovered new countries, which led to extensive changes in the economic condition of trade. The raw material of the East started reaching Europe and the people of Europe benefited greatly by selling the finished goods in the colonies. Internationalism gave rise to exploitation, and commercial progress led to the rise of capitalism and the middle class. Aishwarya got encouraged due to financial prosperity. Countries like England, France, Spain, Portugal, Holland etc. started doing business through trading companies. Thus there was a flood of industries in Europe. The Renaissance gave birth to a new middle class in Europe. It fiercely opposed the feudal and the clergy. The development of industries contributed to the development of new cities and industrial areas.


  • (2) Impact on social life - Renaissance gave a practical and useful life to European society steeped in superstitions. A new light of knowledge emerged in society, which changed the way people think and think. The medieval feudal system came to an end during this period. European society thus entered the modern era, turning sides in the medieval era. The birth of humanism led to the rise of the middle class in European society, national feelings flourished and the central power of the state. The society switched from conservatism to pragmatism and materialism. The development of education brought about a revolutionary change in the way people thought. Colonies began to be established. People moved away from religion to materialism and realism. Awareness of political rights arose in the society.



  • (3) Impact on Religious Life - The intellectual renaissance had an immediate effect on the religious life of the people. The public attention was drawn to the chaos and evils prevailing in Catholicism. Due to the translation of the Bible into native languages, it now reached all the people. In this way the common people were also able to understand the true nature of religion. Religious superstitions began to disappear and this gave a lot of strength to the Religion Reform movement. Thus, it would not be an exaggeration to say that the reform movement was a byproduct of the renaissance.



  • (4) Impact on education and literature - Renaissance also had a natural impact on education and literature. The development of the humanitarian approach resulted in extensive changes in the field of education. Liberated from the influence of the Church on education system. The Latin language increased in popularity. The valuable funds of Greek and Roman literature got new life and they became accessible to the public. Humanitarian movement also spread in schools and universities and the younger generation was affected by it. The humanistic education system replaced the antiquarian education system.



  • (5) Impact on philosophy - In the field of philosophy, the then scholars gave birth to new dimensions of knowledge. Thomas Moore's 'Utopia' is a philosophical treatise, in which Moore presents the concept of an ideal kingdom. Francis Bacon's 'New Atlantis' is also a philosophical treatise, on the lines of 'Utopia'. It is worth mentioning that in this era, ancient Greek literature and philosophy were reputed and after getting inspiration from Greek philosopher Plato, Aristotle etc., the philosophers of the Renaissance period molded their philosophy in a new situation.



  • (6) Impact on Science - Although science emerged in the 17th century, it was planted in the Renaissance period itself. The multifaceted genius Leonardo da Vinci's scientific ideas forced people to think critically and comment on topics such as geology, human physiology, botany, and mechanics. In 1543, Copernicus's 'Concerning the Revolution of Heavenly' and Miscellius's 'Concerning the Structure of Human Body' were published.



In fact, a new era began in Europe with the Renaissance. The Renaissance was a non-violent revolution that made Europe the leader of the whole world. This movement led to conservatism and Superstitions were suppressed in the trough and replaced by scientific approach and logic. Thus, the Renaissance brought about significant changes in the lives and thoughts of the people of Europe. This change changed the entire social structure of Europe. The historian Davies has termed the condition of human intelligence to be free from the contractors of religion. His statement seems to be literally true


M.J. P.R.U., B.A.I, History II



Comments

Important Question

मैकियावली अपने युग का शिशु - विवेचना

राजा राममोहन राय के राजनीतिक विचार

सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी पत्र में अन्तर

ऋणजल धनजल - सारांश

कौटिल्य का सप्तांग सिद्धान्त

गोपालकृष्ण गोखले के राजनीतिक विचार

पारिभाषिक शब्दावली का स्वरूप एवं महत्व

जोसेफ़ स्टालिन की गृह नीति

बाबर की भारत विजय - जीवन एवं उपलब्धिया

शीत युद्ध के कारण और परिणाम