संक्षेपण की विधि लिखिए
प्रश्न 16. संक्षेपण को परिभाषित करते हुए बताइए कि संक्षेपण की प्रक्रिया के दौरान किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए ?
अथवा ‘’ संक्षेपण
की विधि पर प्रकाश डालिए।
अथवा ‘’ संक्षेपीकरण की विधि लिखिए।
अथवा ‘’ संक्षेपण
करते समय किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए ?
उत्तर-संक्षेपीकरण की विधि
निम्नलिखित है-
1. सर्वप्रथम मूल गद्य-अवतरण का गम्भीरतापूर्वक पाठ
करना चाहिए। पाठ करते समय महत्त्वपूर्ण अंशों को रेखांकित करना चाहिए।"
2. पाठ के साथ-साथ शब्दों की गणना कर उनका कुल योग लिखना चाहिए, जिसके एक-तिहाई शब्दों में सारांश लिखा जाता है।
3. संक्षेपण लिखते समय समासयुक्त भाषा का प्रयोग करना चाहिए, जिससे कम-से-कम शब्दों का प्रयोग स्वतः हो जाएगा।
4. संक्षेपण लिखते समय अलंकारों, मुहावरों, लोकोक्तियों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
5. गद्य-अवतरण की भाषा की नकल सर्वथा वर्जित है।
6. अनावश्यक विशेषणों और क्रिया-विशेषणों के प्रयोग
से बचना चाहिए।
7. संक्षेपण का पहला लिखित रूप कच्चा होता है। अतः
उसे सुधारकर विषय के अनुसार उसे अन्तिम रूप में प्रस्तुत करना चाहिए।
8. यह ध्यान रखना चाहिए कि अच्छा संक्षेपण अपनी
सुगठित भाषा में ही लिखा जाता है।
राष्ट्रीय राष्ट्रीय जाति
ReplyDelete