Hindi Practice Set - 03

सामान्य हिन्दी प्रैक्टिस सेट -02 

सही विकल्प बोल्ड फॉन्ट मे है )

सभी परीक्षाओ मे समान रूप से उपयोगी 


1.'एक शब्द' विकल्प है 'उपकार को मानने वाला

(a) कृतज्ञ

(b) कृतघ्न

(c) परोपकारी

(d) धर्मज्ञ

 

2. अनेकार्थी शब्द का एक अर्थ है।

“ कनक “

(a) सोना

(b) चाँदी

(c) चावल

(d) कंगन

hindi practice set

इस प्रैक्टिस सेट को YOUTUBE पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे ,

Hindi Practice Set -03 on Youtube


3. रेखांकित पद के कारक पहचानिए। 'बोतल में दूध बचा है।'

(a) सम्बोधन कारक

(b) अधिकरण कारक

(c) सम्बन्ध कारक

(d) कर्म कारक

4. सही रूप पहचानिए। 'स्कूल बस पाँच मिनट ' सामान्य भविष्यत् काल

(a) में आ गई

(b) में आएगी

(c) में आ के गई

(d) में आ के चली गई

5. वाक्य की संरचना के आधार पर उसका भेद बताइए। "रवि दीवार रंगने लगा है।'

(a) कृदंत क्रिया

(b) पूर्वकालिक क्रिया

(c) नामधातु क्रिया

(d) संयुक्त क्रिया

संयुक्त क्रिया - दो या दो से अधिक धातुओं के संयोग से बनने वाली क्रिया को संयुक्त क्रिया कहते हैं

'कृदन्त क्रिया - कृत प्रत्ययो के प्रयोग से बनने वाली क्रिया 'कृदन्त क्रिया' कहलाती है, जैसे-चलता, दौड़ता, नहाता, खाता आदि

'पूर्वकालिक क्रिया - जिसमें एक क्रिया की समाप्ति के बाद दूसरी क्रिया का आरम्भ होता है, वहाँ 'पूर्वकालिक क्रिया होती है, जैसे-सरिता पढ़कर सोती है।

नामधातु क्रिया - संज्ञा, सर्वनाम तथा विशेषण से बनने वाली क्रिया नामधातु क्रिया कहलाती है, जैसे-हथियाना, अपनाना, गरमाना आदि


6. स्त्रीलिंग वाला विकल्प है। 'हंस'

(a) हंसिनी

(b) हंसीनी

(c) हंसी

(d) हंसिया

 

7. सही पुल्लिग रूप चुनिए। 'कुम्हार'

(a) कुम्हारी

(b) कुम्हारिन

(c) कॉमहिन

(d) कुम्हरईन

8. सही बहुवचन रूप वाला विकल्प पहचानिए।

चुटिया

(a) चुटियाँ

(b) चुटियों

(c) चुटियो

(d) चटियाये

9. वर्ण-विच्छेद कृपण

(a) करी + प + ण

(b) क + ऋ+ प + आ + ण

(c) क + ऋ + प + आ + ण + अ

(d) क् + ऋ + प् + अ + ण् + अ

 

10. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द पहचानिए

(a) कृष्ण

(b) क्रष्ण

(c) कृषण

(d) कृश्ण

 

11. विशेषण शब्द

इस पर्वतमाला में बहुत ऊँचे-ऊँचे पहाड़ हैं।"

(a) इस

(b) बहुत

(c) ऊँचे-ऊँचे

(d) पहाड़

12. सही विकल्प है। 'सर्वनाम' का शाब्दिक अर्थ क्या होता है?

(a) सबका नाम

(b) दूसरों का नाम

(c) अपना नाम

(d) सम्बन्ध का नाम

13. कौन-सी रचना 'गजानन माधव मुक्तिबोध जी' द्वारा रचित नहीं है?

(a) अन्धा युग

(b) चाँद का मुँह टेढ़ा

(c) भूरी-भूरी खाक धूल

(d) नए साहित्यकार का सौन्दर्य शास्त्र

14. "रघुपति राघव राजा राम"

(a) अनुप्रास अलंकार

(b) यमक अलंकार

(c) रूपक अलंकार

(d) उपमा अलंकार

 


यमक अलंकार' - यदि किसी काव्य पंक्ति में एक ही शब्द दो बार आता हो और दोनों जगह उसका अर्थ अलग-अलग हो, तो वहाँ यमक अलंकार' होता है

जैसे - तीन बेर खातीं, ते वे तीन बेर खाती हैं॥

'रूपक अलंकार - सरल शब्दों में, जब दो चीजों की तुलना अप्रत्यक्ष रूप से की जाती है तब रूपक बनते हैं। जैसेजीवन एक सपना है।

यह वाक्य अप्रत्यक्ष रूप से जीवन और सपनों की तुलना करता है। जीवन को किसी सपने के समान न बताकर जीवन को ही सपना बताया गया है।

उपमा अलंकार - जब किसी व्यक्ति या वस्तु की तुलना दूसरे व्यक्ति या वस्तु से की जाए और जिनके गुण, आकृति, स्वभाव आदि में समानता दिखाई जाए तब वहां उपमा अलंकर होता है।

3. ये चाँद- सा रोशन चेहरा, जुल्फों का रंग सुनहरा, ये झील- सी नीली आँखे, कोई राज है, इनमें गहरा, तारीफ करूँ क्या उसकी, जिसने तुम्हें बनाया !



15. रेखांकित शब्दों के सही अव्यय के भेद -

सीता के आगे रमा खड़ी है।"

(a) क्रिया-विशेषण अव्यय      

(b) सम्बन्धबोधक अव्यय

(c) समुच्चयबोधक अव्यय

(d) विस्मयादिबोधक अव्यय

16. शुद्ध रूप है। "घूमना सुबह अच्छा है।"

(a) घूमना अच्छा है सुबह

(b) घूमना सुबह है अच्छा

(c) सुबह अच्छा है घूमना

(d) सुबह घूमना अच्छा है

 

17. छन्द के प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएँ हैं?

करते अभिषेक पयोद हैं, बलिहारी इस देश की।

हे मातृभूमि! तू सत्य ही, सगुण-मर्ति सर्वेश की।।"

(a) 15 से 13 के क्रम में 28

(b) पहले और तीसरे में 12

(c) प्रत्येक चरण में 12

(d) प्रत्येक चरण में 24

18.मुहावरे का सही अर्थ ।

 'अंक भरना'

(a) रो पड़ना

(b) गले लगाना

(c) बदल जाना

(d) मूर्ख बनाना

19. संयोग और वियोग किस रस के रूप है?

(a) वात्सल्य

(b) भयानक

(c) शृंगार

(d) अद्भुत

 

श्रृंगार रस - संयोग और वियोग श्रृंगार रस के रूप है। श्रृंगार रस में नायक और नायिका के मन में संस्कार रूप में स्थित रति या प्रेम जब रस की अवस्था में पहुँच जाता है, तब श्रृंगार रस होता है।

'वात्सल्य रस'- अपने से छोटों के प्रति मन में उमड़ने वाले स्नेह भाव से 'वात्सल्य रस' की निष्पत्ति होती है।

'भयानक रस'- किसी वस्तु या दृश्य को देखकर उत्पन्न होने वाले भय भाव से 'भयानक रस' की निष्पत्ति होती है।

'अद्भुत रस'-किसी विचित्र वस्तु या दृश्य को देखकर उत्पन्न होने वाले विस्मय भाव से 'अद्भुत रस' की निष्पत्ति होती है।



20. वाक्य परिवर्तन । "पिता जी पत्र पढ़ रहे हैं।” (कर्मवाच्य)

(a) पत्र पिता जी द्वारा पढ़ा गया

(b) पिता जी ने पत्र पढ़ा

(c) पिता जी से पत्र पढ़ा जा रहा है

(d) पिता जी पत्र पढ़ रहे हैं

21. 'योजक चिह्न' का सही उदाहरण कौन-सा है?

(a) शिवजी और शिवेश भाई-बहन हैं

(b) हेमा, गुनगुन, माया सहेलियाँ है

(c) रोहन ने कहा-मुझे पढ़ाई करनी है

(d) मैं घूमने जा रही हूँ

 

22. सही समास वाला विकल्प पहचानिए। 'सप्तसिन्धु'

(a) सात सिन्धों का समूह

(b) सात सिन्धुओं का समूह

(c) सात सिन्धुओं का समूह

(d) सात नदियों का समूह

 

23. समान अर्थ वाला शब्द है। 'पत्थर'

(a) पाषाण

(b) गिरि

(c) नभचर

(d) निर्भय .

24. समान अर्थ वाला शब्द है। 'दुविधा'

(a) धर्मसंकट

(b) यथातथ्य

(c) विस्तृत

(d) होनहार

 

25. उस शब्द का चयन करे जो उपसर्ग से नही बना है

(a) पुनर्जन्म

(b) कुधर्म

(c) आजीवन

(d) दिखावा

 

 


Comments

Important Question

कौटिल्य का सप्तांग सिद्धान्त

सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी पत्र में अन्तर

ब्रिटिश प्रधानमन्त्री की शक्ति और कार्य

पारिभाषिक शब्दावली का स्वरूप एवं महत्व

प्लेटो का न्याय सिद्धान्त - आलोचनात्मक व्याख्या

प्रयोजनमूलक हिंदी - अर्थ,स्वरूप, उद्देश्य एवं महत्व

नौकरशाही का अर्थ,परिभाषा ,गुण,दोष

शीत युद्ध के कारण और परिणाम

मैकियावली अपने युग का शिशु - विवेचना

राजा राममोहन राय के राजनीतिक विचार