GK Practice Set - 04

Practice Set-04

सामान्य ज्ञान ,इतिहास , संविधान , Computer, UP GK , Science

 सही विकल्प बोल्ड फॉन्ट मे है )


1. वर्ष 1975 में आपातकाल के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे?

(a) आर. वेंकटरमण

(b) के. आर. नारायणन

(c) मोहम्मद हिदायतुल्ला

(d) फखरुद्दीन अली अहमद

 

2. 'लेबनान' की राजधानी है

(a) बेरुत

(b) त्रिपोली

(c) सीडोन

(d) टायर

gk practice set for lekhpal


इस प्रैक्टिस सेट को YOUTUBE पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे ,



3. कजाखिस्तान की मुद्रा निम्न में से कौन-सी है?

(a) फ्रैंक

(b) लोटी

(c) तेंगे

(d) शेकेल


4. दक्षिण अमेरिका में निम्न में से कौन-सा देश सबसे अधिक आबादी वाला देश है?

(a) बोलीविया

(b) ब्राजील

(c) पेरू

(d) चिली

 

5. एशिया के निम्न देशों में से कौन-सा देश तेल (पेट्रोलियम) का सबसे बड़ा उत्पादक देश है?

(a) सऊदी अरब

(b) यमन

(c) ईरान

(d) इराक

 

6. निम्न में से कौन-सा भारत का सबसे पुराना तेल (पेट्रोलियम) उत्पादक राज्य है?

(a) ओडिशा

(b) झारखण्ड

(c) असम

(d) मध्य प्रदेश


7. दाँतों की वर्धित (enlarged) छवि को देखने के लिए दन्त चिकित्सकों द्वारा का उपयोग किया जाता है।

(a) अवतल दर्पण

(b) उत्तल दर्पण

(c) बाइफोकल दर्पण

(d) सादा दर्पण


8. संयुक्त राष्ट्र द्वारा पीने, धोने, खाना पकाने और उचित स्वच्छता को बनाए रखने के लिए अनुशंसित न्यूनतम पानी की मात्रा, प्रति व्यक्ति प्रतिदिन......लीटर है।

(a) 50

(b) 20

(c) 75

(d) 10


9. मृत जीवों और जानवरों को खाद-मिट्टी में परिवर्तित करने वाले सूक्ष्म जीवो को किस नाम से जाना जाता है?

(a) जीवाणु

(b) फंगस

(c) प्रोटोजोआ

(d) अपघटन करने वाले


10. कुछस्थानों पर भूजल नीचे कठोर चट्टान की परतों के बीच होता है। इस जल को कहते हैं

(a) एक्वीफर

(b) बारिश का पानी

(c) तालाब

(d) अन्तर्जलीय


11. (वायरस) के कारण निम्न में से कौन-सी बीमारी होती है?

(a) हैजा

(b) आँत्र ज्वर

(c) पेचिश

(d) क्षय रोग


12. ग्रामीण आवास निधि को वर्ष........में स्थापित किया गया था

(a) 2008-09

(b) 2014-15

(c) 2016-17

(d) 2003-04


13. फ्रैंक ह्विटल द्वारा निम्न में से किस का आविष्कार किया गया है?

(a) विद्युत चुम्बकत्व

(b) बेन्जीन, तरल गैस और ऑप्टिकल ग्लास

(c) विद्युतीय प्रवाह-प्रेरण

(d) जेट इंजन


14. ' नामक किताब के लेखक कौन हैं?

(a) संजय जैन

(b) आर. एन. पी. सिंह

(c) ए. एस. दुलत

(d) वरुण यादव


15.गौतम बुद्ध की माँ देवदाह राज्य के शासक परिवार से थी, जो अब । उत्तर प्रदेश के ...... जिले में है।

(1) देवरिया

(b) गोरखपुर

(c) बस्ती

(d) गोंडा


16.उस ब्रिटिश गवर्नर जनरल का नाम बताएँ, जिन्होंने भारत में रेलवे का शुभारम्भ किया था।

(a) लॉर्ड ऑकलैण्ड

(b) सर चार्ल्स मेटकाल्फ

(c) लॉर्ड हेस्टिग्स

(d) लॉर्ड डलहौजी


17. प्रसिद्ध संगीतकार अरविन्द पारीख किस संगीत वाद्य यन्त्र के साथ जुड़े हुए हैं?

(a) तबला

(b) सितार

(c) बाँसुरी

(d) शहनाई


18. S&P BSE सेन्सेक्स या सेन्सिटिव इण्डेक्स जिस पर आधारित है, उस बास्केट में ...... स्टॉक है।

(a) बीस

(b) तीस

(c) चालीस

(d) पचास


19. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 20 ...... से सम्बन्धित है।

(a) पदवियों का उन्मूलन

(b) दोष-सिद्धि के सन्दर्भ में संरक्षण

(c) नागरिकता के अधिकारों की निरन्तरता

(d) सहकारी समितियों को प्रोत्साहन देना

 

20. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21A, राज्य को ...... से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करता है।

(a) 4

(b) 6

(c) 8

(d)10

21. निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?

(a) राज्यपाल, राज्य की विधानपरिषद् का स्थगन कर सकता है

(b) राज्यपाल, राज्य की विधानसभा का स्थगन कर सकता है

(c) राज्यपाल, राज्य की विधानपरिषद् को भंग कर सकता है

(d) राज्यपाल, राज्य की विधानसभा को भंग कर सकता है

 

22. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 22 निम्न में से किससे सम्बन्धित है?

(a) धर्म, प्रजाति, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव का

निषेध

(b) सार्वजनिक रोजगार के मामलों में अवसर की समानता

(c) कुछ मामलों में गिरफ्तारी और हिरासत के विरुद्ध संरक्षण

(d) सम्पत्ति का अधिकार

 

23. किस देश ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (UNSC) अक्ष्यक्षता ग्रहण की है?

(a) भारत

(b) रूस

(c) फ्रांस

(d) जर्मनी

 

24. भारत सरकार में संस्कृति राज्य मन्त्री कौन हैं?

(a) अन्नपूर्णा देवी

(b) वी. मुरलीधरन

(c) रेणुका सिंह सरुता

(d) मीनाक्षी लेखी

 

25. नजीब मिकाती किस देश के प्रधानमन्त्री चुने गए हैं?

(a) लेबनान

(b) तुर्की

(c) इजरायल

(d) ईरान

Comments

Post a Comment

Important Question

कौटिल्य का सप्तांग सिद्धान्त

सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी पत्र में अन्तर

शीत युद्ध के कारण और परिणाम

प्लेटो का न्याय सिद्धान्त - आलोचनात्मक व्याख्या

बड़े भाई साहब कहानी की समीक्षा

व्यवहारवाद- अर्थ , विशेषताएँ तथा महत्त्व

संक्षेपण का अर्थ एवं परिभाषा

प्रयोजनमूलक हिंदी - अर्थ,स्वरूप, उद्देश्य एवं महत्व

नौकरशाही का अर्थ,परिभाषा ,गुण,दोष

मैकियावली के राजनीतिक विचार