मध्यकालीन भारत का राजनीतिक इतिहास - 1200 to 1526 / Part-1-Paper-1
Political History of Medieval India - 1200 to 1526 A.D.
मध्यकालीन भारत का राजनैतिक इतिहास - 1200 to 1526 A.D.
Semester - First / Paper - I
--------------------------------------------
प्रश्न 1. बारहवीं शताब्दी में तुर्कों के विरुद्ध राजपूतों की पराजय के कारणों की विवेचना कीजिए।
-------------------------------------------------
प्रश्न 2. महमूद गजनवी के आक्रमणों का भारत पर क्या प्रभाव पड़ा ?
-------------------------------------------------
प्रश्न 3. "इल्तुतमिश दिल्ली सल्तनत का वास्तविक संस्थापक था।" इस कथन की व्याख्या कीजिए।
-------------------------------------------------
प्रश्न 4. "रजिया में एक अच्छे शासक के सभी गुण निहित थे, किन्तु वह असफल रही, क्योंकि इसके लिए उसका स्त्रीत्व उत्तरदायी था। "व्याख्या कीजिए।
-------------------------------------------------
प्रश्न 5. बलबन की राजसत्ता का सिद्धान्त सम्मान, शक्ति और न्याय पर आधारित था।"व्याख्या कीजिए।
-------------------------------------------------
प्रश्न 6. दक्षिण भारत पर अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमणों का वर्णन कीजिए।
-------------------------------------------------
प्रश्न 7. अलाउद्दीन खिलजी की बाजार नियन्त्रण नीति तथा राजस्व सम्बन्धी सुधारों का वर्णन कीजिए।
-------------------------------------------------
प्रश्न 8. मुहम्मद-बिन-तुगलक और उसकी नीतियों पर एक निबन्ध लिखिए।
-------------------------------------------------
प्रश्न 9. तुगलक वंश के पतन के कारणों की विवेचना कीजिए।
-------------------------------------------------
प्रश्न 10.1398 ई. में तैमूरलंग के भारत पर आक्रमण के कारण और परिणाम बताइए।
-------------------------------------------------
प्रश्न 11. "लोदी शासकों में सिकन्दर लोदी महानतम शासक था।" विवेचना कीजिए।
-------------------------------------------------
प्रश्न 12. सल्तनतकालीन सुल्तानों के राजत्व सिद्धान्तों का उल्लेख कीजिए।
-------------------------------------------------
प्रश्न 13. दिल्ली सल्तनत के पतन के कारणों का उल्लेख कीजिए।
-------------------------------------------------
प्रश्न 14. सल्तनतकालीन केन्द्रीय तथा प्रान्तीय शासन व्यवस्था का वर्णन कीजिए।
-------------------------------------------------
प्रश्न 15. दिल्ली सल्तनत काल में साहित्य के विकास पर प्रकाश डालिए।
-------------------------------------------------
Nice 👌
ReplyDeleteTum bhi exam de rhi ho kya
Delete