मध्यकालीन भारत का राजनैतिक इतिहास - 1526 to 1740 / Part-2-Paper-1
मध्यकालीन भारत का राजनैतिक इतिहास - 1526 to 1740 A.D.
Political History of Medieval India - 1526 to 1740 A.D.
प्रश्न 1. मध्यकालीन भारतीय इतिहास की जानकारी देने वाले स्रोतों पर प्रकाश डालिए।
----------------------------------------------------
प्रश्न 2. बाबर के आक्रमण के समय उत्तर भारत की राजनीतिक दशा का वर्णन कीजिए।
----------------------------------------------------
प्रश्न 3. बाबर की भारत विजय का वर्णन कीजिए।
----------------------------------------------------
प्रश्न 4. पानीपत के प्रथम युद्ध का विवरण दीजिए। भारत के इतिहास में इसका महत्त्व बताइए। इस युद्ध में बाबर की विजय के क्या कारण थे?"
प्रश्न 5. हुमायूँ जीवनभर ठोकरें खाता रहा और अन्त में ठोकर खाकर ही मर गया।" इस कथन की व्याख्या कीजिए।
----------------------------------------------------
----------------------------------------------------
प्रश्न 7. जहाँगीर के शासनकाल की राजनीति पर नूरजहाँ के प्रभाव का वर्णन कीजिए।
----------------------------------------------------
----------------------------------------------------
प्रश्न 9. शाहजहाँ के चरित्र एवं व्यक्तित्व का मूल्यांकन कीजिए।
----------------------------------------------------
----------------------------------------------------
प्रश्न 11. दक्षिण नीति औरंगजेब की ख्याति और शरीर, दोनों की कब्र बनी।" स्पष्ट कीजिए।
----------------------------------------------------
प्रश्न 12. औरंगजेब की राजपूत नीति का वर्णन कीजिए तथा मुगल साम्राज्य पर उसके प्रभाव की विवेचना कीजिए।
----------------------------------------------------
प्रश्न 14. "शिवाजी योद्धा एवं प्रशासक का अद्भुत मिश्रण थे।" इस की विवेचना कीजिए।
----------------------------------------------------
प्रश्न 15. 17th शताब्दी में मराठा शक्ति के उत्कर्ष के कारणों का वर्णन कीजिए।
----------------------------------------------------
प्रश्न 16. अहमदशाह अब्दाली के साथ युद्ध मराठों के लिए घातक था।" इस कथन की व्याख्या कीजिए।
----------------------------------------------------
प्रश्न 17. मुगल राज्य प्रणाली एवं शासन प्रबन्ध के स्वरूप की विवेचना कीजिए।
----------------------------------------------------
प्रश्न 18. "मुगल शासक कला व साहित्य के संरक्षक थे।" स्पष्ट कीजिए।
----------------------------------------------------
प्रश्न 19. मुगलकालीन स्थापत्य कला के विकास का विवरण दीजिए।
Comments
Post a Comment